Tuesday, 29 September 2015




  ये है दुनिया की सबसे बदसूरत महिला


लिजी वेलासक्वेज 17 वर्ष की उम्र में चर्चा में आई, जब एक यूट्यूब वीडियो ने उसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला करार दिया. जो अब एक मशहूर लेखिका, प्रेरक वक्ता और एंटी बुलींग कार्यकर्ता बन चुकी हैं और बहुत जल्द ही यें बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.

एक अनोखे सिंड्रोम, जो उसके वजन को बढ़ने से रोकता है. पीड़ित 26 वर्षीया लिजी ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म 'ऐ ब्रेव हार्ट द लिजी वेलासक्वेज स्टोरी' में अपनी जीवन यात्रा दर्शाई है.
वेलासक्वेज ने वेरायटी डॉट कॉम को बताया कि उसे कई फिल्मों और रिएलिटी टीवी से प्रस्ताव मिले लेकिन उसने पहली बार फिल्म बना रहे निर्माता सारा हिर्श बोडरे के साथ उनके प्रोडक्शन 'वूमेन राइजिंग' के बैनर तले काम करना स्वीकार किया.

बोडरे ने कहा कि फिल्म में 'सेफ स्कूल इम्प्रूवमेंट एक्ट' को प्रेरित करने वाली असभ्य भाषा और त्रासदीपूर्ण कहानियां दिखाना जरूरी था. वेलासक्वेज फिल्म में इसी के लिए प्रचार करती दिखाई देंगी. फिल्म शुक्रवार को प्रसारित की जाएगी.




Wednesday, 23 September 2015




चीन में भी हैं बराक ओबामा के हमशक्ल !













अभी तक आपने फिल्मी दुनिया में एक हीरो-हीरोइन जैसा दूसरा हमशक्ल देखा होगा लेकिन अब दुनिया में ऐसी शख्सियत का हमशक्ल पाया जा चुका है. जी हां बता दें कि चीन शियाओ चिकुओ नाम के व्यक्ती को देखकर कई लोग धोखा खा सकते हैं. चीन के शियाओ, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जैसे दिखते हैं. वह न सिर्फ बराक ओबामा से मिलते हैं बल्कि चीन की ही एक फिल्म में अमेरिकी नेता के रूप में नजर भी आएंगे.
29 वर्षीय शियाओ का संबंध एक साधारण परिवार से है और स्टेज आर्टिस्ट स्टेज बनने से पहले वो 10 साल तक फैक्ट्री मजदूर और सिक्योरिटी कार्ड की नौकरी कर चुके हैं. शियाओ टेलेंट शो में आने के बाद लाइमलाइट में आए.
शियाओ ने 2012 में एक टीवी टैलेंट हंट शो में हिस्सा लिया और तब से वो कई ऑनलाइन मिनी सीरीज और शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा बने हैं. अब जल्द ही वो एक छोटे बजट की फिल्म में दिखाई देंगे. शियाओ बताते हैं कि इस फ़िल्म में वो बराक ओबामा की तरह दिखने वाले एक छोटे-मोटे गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं.
बराक ओबामा की तरह दिखने वाले शियाओ केवल अकेले शख्स नहीं है. इंडोनेशिया के जकार्ता में रहने वाले 40 वर्षीय इल्हाम अनस भी बराक ओबामा के लुक अलाइक माने जाते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के जैसे दिखने वाले अनस का घर उनकी इसी खासियत से चलता है.

Sunday, 20 September 2015



Ohh तो ये है BIG BOSS –  9 के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट



टेलीविजन का रिएलिटी शो 'बिग बॉस-9' जल्द ही शुरू होने वाला है. ‘बिग बॉस के प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही कुछ कंटेस्टेंट के बिग बॉस हाउस में एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह फाइनल हो गया है कि ‘बिग बॉस -9’ में कौन होगा.

बता दें कि जब से छोटे पर्दे पर 'बिग बॉस' के नौवें संस्करण 'डबल ट्रबल' की घोषणा हुई है. तब से प्रतिभागियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. सलमान खान का कहना है कि उनका प्रतिभागियों को लेकर लगाई जा रही अटकलों को तोड़ने का कोई इरादा नहीं है और अभी के लिए सिर्फ वह इतना ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि वो इस शो के मेजबान हैं. 

बिग बॉस' के नौवें संस्करण में पहले इसमें पोर्न स्टार मिया खलीफा, प्राची देसाई, राधे मां, गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों के नाम सामने आ रहे थे लेकिन अब इसकी एक नई और फाइनल लिस्ट सामने आई है.

आइए जानते हैं 'बिग बॉस - 9' में इस साल कौन से सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे -:

1- मोहित मल्होत्रा मोहित स्पिलिट्स विला के रनर-अप रह चुके हैं. साथ ही वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके है

2- माही विज कई टेलीविजन कार्यक्रमों की जाना माना चेहरा हैं. माही 'नकुशा' का लीड रोल भी निभा चुकी हैं. इससे पहले वो म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं.


3- अर्शी खान राधेमां पर सेक्स रैक्ट चलाने का आरोप लगाने के बाद मॉडल अर्शी खान सुर्खियों में आई थीं, इसके बाद अर्शी ने दावा किया था कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरिदी को डेट कर रही हैं.

4- नजीम खान ने बजरंगी भाईजान में सलमान के जवानी का रोल निभाया था.

5- रुपल त्यागी सपने सुहाने लड़कपन की रुपल त्यागी हाल ही में झलक दिखला जा में नजर आई थीं.

6- अंकित गेरा सपने सुहाने लड़कपन की रूपल त्यागी के एक्स बॉयफ्रेंड अंकित गेरा भी बिग बॉस के घर में नजर आएंगे. 

7- अरमान जैन पूरे कपीर खानदान ने कोशिश की थी कि अरमान जैन की डेब्यू फिल्म लेकर हम दीवाना दिल हिट हो जाए. लेकिन बदकिस्मती से बॉलीवुड में अरमान की एंट्री को सब भूल चुके हैं.

8- मयूर वर्मा सब टीवी के शो जीनी एंड जूजू से मशहूर हुए मयूर वर्मा अब बिग बॉस में भी नजर आएंगे.

 9- सुमील ग्रोवर ऐसी चर्चा है कि गुत्थी यानी कॉमेडियन सुमील ग्रोवर भी बिग बॉस का हिस्सा होंगे.

10- नक्षत्र भागवे नक्षत्र एक एलजीबीटी एक्टिविस्ट हैं. और वह गुजरात के पहले गे प्राइड मार्च के आयोजक भी हैं.

Friday, 11 September 2015





9/11 हमले की 14वीं बरसी आज

आज के ही दिन 14 साल पहले 11 सितम्बर 2001 में न्यूयॉर्क के ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ पर आतंकवादी हमला हुआ था. 14 साल बाद भी 9/11 हमले की यादें आज भी हर किसी के जेहन में ताजा हैं. हमले में करीब तीन हजार लोगों की मौत हुई थी और मरने वालों में 57 देशों के लोग शामिल थे. पूरी इमारत करीब 2 घंटे में मलबे में तब्दील हो गई थी.

खबर के मुताबिक हमले के पीछे अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हाथ था. यह हमला 4 विमानों को हाईजैक करके किया गया था. जिसमें 18 आतंकवादी शामिल थे. इनमें से 2 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए गए थे. जबकि एक से अमेरिका रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ को निशाना बनाने की कोशिश की गयी थी. विमान पेंटागन के पास जा गिरा था. चौथा विमान फ्लाईट-93 पेनसिल्वेनिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बदला लेते हुए अमेरिका ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.

अब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह पर नई इमारत ‘वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ बनाई गई है. जो 104 मंजिला है. इस इमारत के ऑब्जर्वेशन डेक को इसी साल मीडिया के लिए खोला गया. यहां से चारों तरफ 80 किमी दूर तक का नजारा दिखता है. ये इमारत न्यूयॉर्क या मैनहट्टन ही नहीं बल्कि अमेरिका की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार हो गई है. इस इमारत को फिर बनाने में करीब 8 साल लगे है. इस इमारत का 60 प्रतिशत हिस्सा किराए पर दिया गया है और सरकार ने 2,75,000 वर्ग फीट लेने का करार किया है. 

Friday, 4 September 2015

आज-कल ट्रेंड में है ऑरेंज कलर



आज-कल ट्रेंड में है ऑरेंज कलर



मौसम के बदलते मिजाज का असर बदलते फैशन एक्सेसरिज की दुनिया में भी नजर आने लगा है. बदलते एक्सेसरिज के साथ बदलाव लाना लाजमी है. गर्मी की दस्तक के साथ ही आनंद और स्फूर्ति का एहसास देने वाले रंगों के प्रति आकर्षण बढऩे लगा है. इस लिहाज से सबसे परफेक्ट कलर है ऑरेंज.

ऑरेंज कलर क्यों है आकर्षण का केंद्र

इन दिनों फैशन में ऑरेंज कलर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. क्योंकि रेड और यलो से मिलकर बनता है ऑरेंज कलर. इसलिए इसमें समाए हैं उन कलर के गुण होते है.
रेड कलर खुशी, गर्मजोशी और ऊर्जा को प्रतिबिंबित करता है. वहीं यलो कलर आनंद और उल्लास का प्रतिक है. इस तरह दोनों के गुणों को समाहित करने वाला ऑरेंज कलर प्रतिबिंबित करता है. जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण व खुशमिजाज रवैया.

व्यक्तित्व में चार चांद लगाती है ऑरेंज कलर की ड्रेस

जब आप ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनेंगी तो आपके व्यक्तित्व में भी दिखेगा नित नयी चुनौतियों से जूझने का उत्साह और आत्मविश्वास. यही वजह है कि किसी न किसी रूप में इस रंग को जीवन में शामिल करना है. ड्रेस ही नहीं ऑरेंज कलर की एक्सेसरीज का फैशन भी है जबर्दस्त. ऑरेंज कलर की फुटवेयर, सनग्लासेस के फ्रेम, हेयर एक्सेसरीज, नेल पॉलिश इत्यादि का चुनाव भी आपको देगा स्मार्ट व जिंदगी के प्रति पॉजिटिव आउटलुक.



देशभर में 5 सितंबर को मनाई जाएंगी श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी

देशभर में 5 सितंबर शनिवार को भगवान श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्टमी मनाई जाएगी. लेकिन मथुरा में 5 सितंबर और 6 सितंबर को नंदगांव में जन्माष्टमी मनाई जाएंगी. नंदोत्‍सव भी दोनों जगह अलग-अलग तिथि को होगा. ऐसा पंचमी और षष्‍ठी एक ही दिन होने की वजह से किया जा रहा है. वहीं, मथुरा वृंदावन के विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी 6 सितंबर को कृष्‍ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस अवसर पर जन्मभूमि में पहली बार जेल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा.

जानिए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मभूमि वृंदावन का धूम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 5 सितंबर की सुबह मथुरा में शहनाई और नगाड़ा वादन से मंगला आरती होगी. इसके बाद सुबह 10 बजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और महंत गुरु शरणानंद लीला मंच पर आएंगे. वे भगवान को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद रात 11 बजे से जन्माभिषेक होगा. इस दौरान गणेश-नवग्रह पूजा होगी. ठीक 12 बजे श्रीकृष्‍ण के जन्‍म के बाद पूरा जन्मभूमि परिसर मृदंग, ढोल-नगाड़े और झांझ-मजीरे से गूंजेगा. रात 12.30 से 12.50 तक श्रृंगार आरती के बाद दर्शन होंगे. रात 1.30 बजे मंदिर के पट बंद होंगे. इस अवधि तक श्रद्धालु भगवान के बाल स्‍वरूप के दर्शन भी कर सकेंगे

जानिए जन्माष्टमी पर धनिए की पंजीरी बनाने की परमंपरा


कृष्ण जन्माष्टमी पर धनिए की पंजीरी बनाने की परंपरा है. भारतीय व्यंजनों के अहम मसालों में से एक धनिया है. जन्माष्टमी का मुख्य प्रसाद धनिया पंजीरी ही होती है. इसकी वजह है वर्षा ऋतु में वात का प्रकोप, कफ कर शमन और पित्त का संचय होता है. वात के प्रकोप से नाडी तंत्र प्रभावित हो सकता है. शरीर में कहीं भी जल एवं वायु का दबाव घट-बढ़ सकता है. इससे स्वास्थ्य-समस्या और कुरूपता दोनों ही बढ़ सकती है. धनिया इससे बचाव में अत्यंत कारगर और विष नाशक है. धनिया बारिश में जल के दूषित होने से शरीर में बढ़े विषैले तत्वों का नाश करता है. कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रृद्धालु व्रत भूखे रहते हैं.