इस महिला दिवस के मौके पर पहली बार अपनी ब्लॉग और सोशल मीडिया के ज़रिए खुद की life की exprience साझा कर रही हूं. आज शुक्रिया उस लड़की का करना चाहती हूं जो बचपन से ही समझदार बनने की कभी सफल कभी असफल कोशिश में लगी रही,अलग-अलग हालातों को देखते समझते दुनिया की उथल-पुथल में खुद को खोने से बचाती रही, बिना किसी के राह समझाए उसने अपना रास्ता खुद चुना और पूरी शिद्दत के साथ उस रास्ते पर ज़िद्दी मन लिए चल पड़ी, मकड़जाल से भी ज़्यादा उलझे मन को जब कोई समझ ना पाए तो उदास मन को ख़ुद समझाए और मुस्कुराहट तुरंत हर हाल में वापस ढूंढ लाए , कार्य क्षेत्र में सब लोग अगर आपकी सफलता से प्रसन्न हों तो बात ही क्या, पर ऐसा भला कहाँ मुमकिन , जलनशील तत्वों को सच्चे मन से नज़रअंदाज़ कर मन मे कोई खराब विचार ना आ पाए इस जद्दोजहद में रोज़ लगी रहती है , कई -कई बार जब खुद टूटी-सी महसूस करती,दूसरों को इसकी भनक तक नही लगने देती, उन पलों में जब माँ, पिता, भाई ,बहन, परम मित्र या आपका साथी कोई साथ न हो , तब ख़ुद के आंसू पोछ कर हंसते हुए दूसरों का हौसला अफ़ज़ाई भी करती. अपना हर सपना हर ख्वाहिश खुद पूरे स्वाभिमान से पूरा करती, वो लड़की हमेशा मेरे हौसले को हवा देती है , हमेशा लड़ना, निडर होना और स्वाभिमान से ज़िन्दगी जीना सिखाती है , और हां आज उसे ख़ुद पर नाज़ है, आज मैं ख़ुद का शुक्रियादा करती हूं, क्योंकि आपकी सफलता सब देखते हैं, कोई नही देखता तो वो हैं आपके failures ,आपकी खुद से लड़ाई , आपका struggle, आपका dedication और willpower, और वो जंग जो आप रोज खुद से लड़ते हो.
every girl deserves to be proud of her , and with no #selfobsession and simple #Gratitude I claim that I am proud of what I am as a #girl as a #women and most importantly as a #human .#selfgrattitude
Take a moment to cheer yourself and thank yourself once in a while . #Happy women's day to me (today and everyday) and to all women out there who gotta respect and love themselves before others do!!!!
#Thank You
Ankita Mishra
No comments:
Post a Comment