Sunday, 1 November 2015


BIRTHDAY SPACIAL:शाहरुख खान कैसे बने BOLLYWOOD के बादशाह


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज 50वां जन्मदिन है. छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरूआत करके आज बॉलीवुड के बादशाह बन गए है. किंग खान का सफर भले वही उतार-चढ़ाव भरा रहा हो लेकिन करीब 22 साल के फिल्‍मी कॅरियर में शाहरुख ने अब तक 70 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में काम कर चुके है. रोमांटिक हों या फिर एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍में, शाहरुख ने हर किरदार को बखूबी निभाया. अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख के नाम बेस्‍ट एक्‍टर के 8 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड हैं.

 जानिए किंगखान की कुछ खास बातें



शाहरुख का जन्म 2 नवंबर 1965 को राजधानी दिल्ली में हुआ था. शाहरुख का बचपन से ही एक्टिंग की तरफ झुकाव था. कई स्टेज परफॉर्मेंस में वो उस जमाने के एक्टर्स के अंदाज में एक्टिंग करते थे जिसे काफी सराहा जाता था. शाहरुख ने एक्टिंग की शिक्षा 'बैरी जॉन' की अकादमी से ली है. दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बैचलर की डिग्री लेने के बाद शाह रुख ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. 

 किंगखान का love और फिल्मी कैरियर का सफर


शाहरुख ने 6 साल के रिलेशन के बाद गौरी छिब्बर (गौरी खान) से 25 अक्टूबर 1991 को विवाह किया और उनकी 3 बच्चे हैं. बेटा आर्यन, बेटी सुहाना और छोटा बेटा अबराम. शाहरुख ने शुरूआती दौर में 'सर्कस' और 'फौजी' जैसे सीरियल्स में काम किया और फिर मुंबई आकर हेमा मालिनी की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'दिल आशना है' से फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की. शाहरुख ने 'डर' 'बाजीगर' 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी हां कभी ना', 'करन अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' 'चक दे' 'चेन्नई एक्सप्रेस' और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में की हैं और जल्द ही उनकी 'दिलवाले' रिलीज होने वाली है. फिल्मों के साथ साथ शाहरुख ने टीवी की दुनिया में भी 'केबीसी' 'और 'जोर का झटका' जैसे शो को होस्ट किया है.

No comments:

Post a Comment