Birthday Special: 50 के हुए सलमान, बॉलीवुड
सितारों ने मनाया जश्न
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज 50 साल के हो गए हैं. सालगिरह का महाजश्न मुंबई के
पनवेल में रात 12 बजे से ही शुरू हो गया. इस खास मौके पर सारी रात
मेहमानों का पहुंचना जारी रहा. बॉलीवुड के तमाम सितारे इस जश्न में शरीक हुए और कई
मेहमानों ने सोशल साइट पर जश्न की फोटो भी शेयर की.घड़ी की सूई ने जैसे ही रात 12 बजने का ऐलान किया. पनवेल के फॉर्म हाउस में जश्न का बिगुल बज गया.
उम्र के गोल्डन जुबली पर दबंग खान ने केक काटा और हैप्पी बर्थ डे के शोर से पूरा फार्म
हाउस गूंज उठा.
बॉलीवुड में सलमान खान
का नाम दबंग खान में शुमार किया जाता है जिन्होंने 25 साल से अपने दमदार अभिनय से
दर्शकों के दिल में आज भी एक खास मुकाम बना रखा है. सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री
में आये 25 वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन इसके बाद भी
वह हर फिल्म से अभिनय के नये शिखर को छूते जा रहे हैं और काम के प्रति उनका समर्पण
बरकरार है. 27 दिसंबर 1965 में मुंबई में
जन्में सलमान खान मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्म
इंडस्ट्री के जाने-माने पटकथा लेखक और डॉयलाग राइटर है.
सलमान ने कैसे किया
बॉलीवुड में Entry
घर में फिल्मी माहौल
रहने के कारण सलमान खान की रूचि भी फिल्मों की ओर हो गयी और वह अभिनेता बनने का
ख्वाब देखने लगे. सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से की. इस फिल्म में सलमान खान ने छोटी सी भूमिका निभायी
थी. वर्ष 1989 में सलमान खान को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले
बनी फिल्म मैने प्यार काम में काम करने का अवसर मिला. युवा प्रेम कथा पर आधारित इस
फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
सलमान के ’90 Not Out के रोमांटिक फिल्मों का सफरनामा
सलमान खान के ‘90 NOT OUT करियर
की उल्लेखनीय फिल्मो में कुछ अन्य है.पत्थर के फूल, दिल, तेरा आशिक,करण अर्जुन,खामोशी,जीत,जब
प्यार किसी से होता है’, बंधन, बीबी नंबर वन,हम साथ साथ है,गर्व,मुझसे शादी करोगी’. वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म जुड़वा में सलमान खान ने
दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. वर्ष 1998 में सलमान खान ने अपने भाई सोहैल खान के निर्देशन
में बनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में काम किया. इस फिल्म में सलमान
खान के अपोजिट काजोल थी. यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई.
वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ सलमान खान के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में
शुमार की जाती है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म
में सलमान खान की जोड़ी ऐश्वर्या राय के साथ काफी पसंद की गयी. अजय देवगन जैसे संजीदा अभिनेता की उपस्थिती में
भी सलमान खान के अभिनय को दर्शको ने जमकर सराहा था.
BOX OFFICE पर 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की फिल्मों ने कमाई
वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘तेरे नाम’ सलमान खान के करियर
की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में सलमान
खान ने रोमांटिक अभिनय करने के साथ हीं भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को भाव विभोर कर
दिया. इसी वर्ष सलमान खान को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘बागबान’ में काम करने का
अवसर मिला. अपनी छोटी सी भूमिका में भी सलमान दर्शको का
ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने में सफल रहे. वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘मैने प्यार क्यूं किया’ में सलमान खान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ काफी
पसंद की गयी. इसके बाद सलमान खान ने वर्ष 2005 में ही प्रदर्शित फिल्म ‘नो इंट्री’ और वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म पार्टनर के जरिये अपनी
जबरदस्त कॉमिक का नजारा दर्शकों के सामने पेश किया.
वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ‘वांटेड’ सलमान खान के करियर
के लिये अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आयी. प्रभुदेवा के
निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ने माचो हीरो की भूमिका निभायी. सलमान के इस अंदाज को दर्शकों ने सरआंखो पर लिया. फिल्म ‘वांटेड’ टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई. वर्ष 2010 में सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान की फिल्म
दबंग में काम किया.
अभिनव कश्यप के
निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ने एक बार फिर से अपनी माचोमैन की छवि को
दर्शकों के बीच पेश किया. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़
रूपये से अधिक की कमाई की. वर्ष 2011 एक बार फिर से सलमान
खान के करियर के लिये उपलब्धियों भरा साल साबित हुआ. इस वर्ष सलमान खान की फिल्म ‘रेड्डी’ और ‘बाडीगार्ड’ जैसी फिल्मों ने
टिकट खिड़की पर 150 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रच
दिया. वर्ष 2012 में सलमान खान की एक
था टाइगर और दबंग 2 जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. सलमान खान की वर्ष 2014 में फिल्म ‘जय हो’ और ‘किक’ जैसी सुपरहिट
फिल्में प्रदर्शित हुई है.
सलमान की आगामी
फिल्म ‘सुल्तान’ का इतंजार
फिल्म किक ने टिकट
खिड़की पर 233 करोड़ रूपये की कमाई की है. सलमान खान की इस वर्ष
‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी
सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है. फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान खान के करियर की अबतक सर्वाधिक कमाई करने
वाली फिल्म है. फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने 320 करोड़ की कमाई की है
‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान ने दोहरी भूमिका निभायी है. फिल्म ने 207 करोड़ से अधिक की
कमाई की है. सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस’ सीजन-9 को होस्ट कर रहे है. सलमान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ प्रमुख है. सलमान खान ने अपने
सिने करियर में अबतक लगभग 80
फिल्मों में काम किया है.