Monday, 4 January 2016


BIRTHDAY SPACIAL: जानिए मस्तानी दीपिका की फिल्मी करियर का सफर








बॉलीवुड की जानी-मानी डिम्पल गर्ल दीपिका पादुकोण आज 30 साल की हो गई है. दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ. दीपिका पादुकोण बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी है. इनकी मातृभाषा कोंकणी है. बतौर मॉडल अपनी करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने फिल्म उद्योग में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी है.

जानिए क्या है दीपिका के करियर का राज


दीपिका किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बैडमिंटन खेला था. इसके बाद में खेल को पीछे छोड़ उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर चुना. जिनके साथ कई सफल फिल्मों का आंकड़ा जुड़ा हुआ है. कॉलेज लाईफ में ही दीपिका ने अपनी पर्सनालिटी को पहचान लिया था. जिस वजह से उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया. दीपिका ने लिरिल, डाबर, क्लोज-अप, टूथपेस्ट और लिम्का जैसे प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग की. यही नहीं भारत के ज्वैल्स ऑफ इंडिया का ब्रांड प्रतिनिधित्व भी उन्होंने किया. यही नहीं मेबिलिन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया. 5 वें किंगफिशर वार्षिक फैशन पुरस्कार समारोह में दीपिका को शीर्ष मॉडल के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यही नहीं किंगफिशर स्वीम सूट कैलेंडर के लिए उन्हें एक मॉडल के तौर पर चुना गया. 

दीपिका ने कैसे किया फिल्मी करियर की शुरुआत


दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. 2006 में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. 2007 में प्रदर्शित फिल्म 'ओम शांति ओम' से दीपिका ने बॉलीवुड में भी कदम रखा. फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका दीपिका के अपोजिट शाहरूख खान थे. पहली ही फिल्म के लिए दीपिका को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
       
वर्ष 2008 में दीपिका की 'बचना ऐ हसीनो' प्रदर्शित हुयी. इस फिल्म में दीपिका की जोड़ी रणबीर कपूर के साथ थी. फिल्म टिकट खिड़की पर औसत सफलता ही हासिल कर सकी. इसके बाद दीपिका की चांदनी 'चैक टू चाइना' और 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी. 2010 'हाउसफुल', 2010 'ब्रेक के बाद', 2010 'खेलें हम जी जान से', 2011 'दम मारो दम', 2011 'आरक्षण', 2011 'देसी ब्वॉयज',2011 'लफंगे परिंदे',  2012 'कॉकटेल', 2013 'रेस 2', 2013 'बॉम्बे टॉकीज' 2013 'ये जवानी है दीवानी', 2013 'चेन्नई एक्सप्रेस', 2013 'गोलियों की रासलीला',  2014 'हैप्पी न्यू ईयर',2014 'फाइडिंग फेनी'  2015 'पीकू', 'तमाशा' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

No comments:

Post a Comment