Thursday, 8 March 2018

औरत ...क्या तेरी यही कहानी!!!


International Women’s Day 2018 will be celebrated on March 8, like every year.

इस महिला दिवस पर एक ऐसी महिला की कहानी है जो ना देश का नाम रोशन की है,ना उसपर कोई गर्व करता है,ना वो मीडिया के कैमरा की चर्चा बनी हुई है....जी हां एक ऐसी महिला जिसको अपनी जिंदगी जीने के लिये खुद को समर्पित करना पड़ा?
ऑफिस जाते वक्त मेट्ो स्टेशन पर हर रोज एक महिला सात महिनें के बेटे और दो बेटियों के साथ भीख मांगती हुई दिखती थी...एक दिन जब उसका छोटा बच्चा भूख से तड़प कर रो रहा था़... तो मुझसे रहा नहीं गया और मैंने उससे पूछ लिया ? भीख मांगकर तुम्हारा कितना गुजारा हो जाता है???वो चुप..... मैं उससे सवाल करती रही?? और आखिरकार उसका जवाब सुनकर मैं दंग रह गई!!!
उस महिला ने जवाब दिया!!! मैं अपने बच्चे और खुद के गुजारा के लिए भीख नहीं मांगती ब्लकि अपने पति के रोज- रोज के मारपीट से बचने लिए भीख मांगती हूं .जिससे वो अपने बुरी लत दारू पीने का इंतजाम कर सके ...रही भूख की बात तो दूकान,मंदिर,गुरूदारे के भण्डारें से गुजारा हो जाता है?...मैं चुप...और घर को चली गई ....ऐसे रोज मैं ऑफिस जाती और उससे मुलाकात होती रहती....कुछ महिनों के बाद उसके छोटे से बच्चे की मौत हो गई।।वो अपने बच्चे की मौत से पूरी तरह से टूट गई थी...और कुछ दिन बाद वहां पर वो महिला भी मुझे नहीं दिखाई दी... मैंने लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ नहीं पता चला!!!
कुछ दिन बाद एक भण्डारे में उसकी छोटी बेटी दिखी ... मैं दौड़ी गई...और उसके मां के बारे में पूछने लगी ...उसने बताया उसकी मां भी अब इस दुनिया में नहीं रही... और उसके बड़ी बहन को उसके पिता ने बेच दिया और फिर उसके पिता कभी वापस नहीं आये....मैं बहुत दुखी हुई और आवाक् रह गई....मैंने उससे पूछा तुम कहां रहती हो...उसने कोई जवाब नहीं दिया और भाग गई...फिर वो मुझे कभी नहीं दिखी????साल भर महिलाओं पर अत्याचार हो और एक दिन दुनिया “हैप्पी विमेंस डे” बोल कर हमें सम्मानित करें उसके लिए धन्यवाद !! लेकिन जो पुरूष महिलाओं पर अत्याचार या अपमान करते हैं ? उनके पुरुष प्रधानता को दूर करने के लिये हम महिलाओं को पुरूष अपमानित दिवस मनाना चाहिए?😟😟😟😟😟Happy women's Day alll written by ankita mishra
no commentsone plus o

ne
x
https://www.facebook.com/ankita.mishra.146612औरत ...क्या तेरी यही कहानी!!!




No comments:

Post a Comment