सबका साथ सबका विकास के साथ मोदी सरकार के हुए चार साल
नई दिल्ली : साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से बीजेपी के भव्य प्रचार-
प्रसार और रैली की गई थी. उस समय देश के हर गली मुहल्ले में सिर्फ एक ही नारा गूंज
रहा था. वो था सबका साथ सबका विकास... और पीएम नरेंद्र मोदी इसी बदलाव के नारे के
साथ मई 2014 में सत्ता में आए. भले
ही मोदी सरकार को बहुत से अधूरे वादों पर जनता को आज भी जवाब देना है. लेकिन उनके
बहुत से ऐसे भी कदम है जो पहले कभी नहीं उठाए गए.
इस 26 मई को मोदी सरकार ने अपने चार साल पूरे कर लिए
हैं. इस दौरान बीजेपी पार्टी लगातार मजबूत होती गयी. बीजेपी पार्टी ने एक के बाद
एक राज्यों को जीतकर या गठबंधन में भागीदारी करके आज भारतीय राजनीति में वो मुकाम
हासिल कर लिया है जो कभी कांग्रेस का हुआ करती थी. आप इससे सहमत हों या ना हों
लेकिन इन बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता. आज चार साल पूरा नेरेटिव बदल चुका है.
इस मौके पर हम इस
सरकार की पांच बड़ी कामयाबियों पर नजर डालेंगे जो देश की दशा और दिशा बदलने में
महत्वपूर्ण बनी.
सर्जिकल स्ट्राइक
सर्जिकल स्ट्राइक
सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो लांस नायक संदिप सिंह की शहीदी को शत-शत नमन
देश में आतंकवाद
पर भारत सरकार की नीति और सेना ने जबरदस्त पराक्रम का प्रदर्शन कर ये दिखा दिया कि
भारत की रक्षा शक्ति दुनिया के किसी विकसित देश से कम नहीं है... 28 सितंबर 2016 को दुनिया का आधा हिस्सा सोया था और भारतीय सेना की स्पेशल
फोर्स पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब दे रही थी... करीब आठ घंटे के
ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया...
सबसे बड़ी उपलब्धि सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत ने ये बता दिया कि पारंपरिक
लड़ाई के साथ-साथ माडर्न लड़ाई में भी दुनिया की पेशेवर सेनाओं में से एक है.
स्वच्छ भारत मिशन
यह अभियान 2014 में महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को शुरू किया गया. इस स्वच्छता मिशन में कई बड़े हस्ती, नेता, अभिनेता व आम जनता ने भागीदारी दी. और खुले में शौच
के खिलाफ आवाज भी उठाई. स्वच्छ भारत मिशन’
के तहत केंद्र सरकार का 2019 तक 10 करोड़ शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य है. आज से चार साल पहले भारत में सिर्फ 10 में से 4 घरों में शौचालय होते थे. लेकिन आज स्वच्छ भारत अभियान के
तहत हर घर में शौचालय हैं. बता दें कि अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन आने के बाद से लेकर अब तक करीब 4 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के मुताबिक, 82 प्रतिशत से अधिक नागरिकों ने स्वच्छता बुनियादी ढांचा और अधिक कूड़ेदान की
उपलब्धता और घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करने जैसी सेवाओं में सुधार के बारे में
बताया. पीएम मोदी ने बनारस के मंदिर मार्ग पुलिस
स्टेशन में खुद झाड़ू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान की गति को बढ़ाया. देश के
लोगों को मंत्र देते हुए कहा कि आइए शपथ लेते हैं कि न गंदगी करेंगे और न गंदगी
करने देंगे.
तीन तलाक(तलाक तलाक तलाक)
तीन तलाक से
छुटकारा पाना मुस्लिम समुदाय के महिलाओं के लिए कठिन मुद्दा रहा है. इस्लामिक रीति
रिवाज में तीन तलाक के जरिए यानि तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलने पर कोई भी मुस्लिम
पति अपनी पत्नी से छुटकारा पा सकता है. आम तौर पर ये देखा जाता रहा है कि तीन तलाक
के भय में मुस्लिम महिलाएं भय के साए में जीती रही हैं. इस संबंध में मुस्लिम
महिलाओं की तरफ से ये आवाज उठती थी कि इसे समाप्त कर या संशोधित कर महिलाओं को उस
दहशत से दूर किया जाए. इस संबंध में मुस्लिम महिलाओं की अपील पर मोदी सरकार ने
अपनी राय रखी. केंद्र सरकार की
तरफ से ये दलील दी गई कि आधुनिक भारत में किसी ऐसे व्यवस्था की कल्पना नहीं की जा
सकती है. जो किसी समुदाय की आधी आबादी को डर के साए में जीने को मजबूर करे. नवंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक के मुद्दे को गैरकानूनी
ठहराते हुए अवैध करार दिया.
GST बना बड़ा कदम
GST(गुड्स एवं सर्विस टैक्स) एक कर,एक राष्ट्र-एक
बाजार 30 जून 2017 को आधी रात से लागू हुआ और 1 जुलाई 2017 से पूरे भारत में प्रभावी हुआ. जीएसटी दोनों केंद्रों और
राज्यों द्वारा प्रशासित है. इसके आने से
राज्य VAT (Value Added Tex), केंद्रीय उत्पाद
शुल्क, खरीद कर और प्रवेश कर
जैसे कई राज्य और केंद्रीय अप्रत्यक्ष करों को एक में सम्मिलित कर दिया गया है.
4 कर दरें रखी गईं. ये 5%, 12%, 18%, 28% हैं… योजना का मुख्य
गुड्स पर कुल करों में कमी, अनुमानित 25-30% होगी.
भारत बना विकास का वैश्विक केंद्र
2014 में सरकार में
आने के बाद पीएम मोदी के दुनिया के सभी महाद्वीपों का दौरा कर चुके हैं. चीन,
अमेरिका, रूस, यूरोप के देश अब
भारत को बराबरी के नजरिए से देखते हैं. मोदी सरकार में क्रांतिकारी बदलाव तब सामने
आया जब उन्होंने इजराइल और फिलीस्तीन की बारी-बारी से यात्रा की. पीएम मोदी ने कहा
कि अगर तेल के लिए ईरान हमारे लिए महत्वपूर्ण है तो सांस्कृतिक संबंधों के हिसाब
से सऊदी अरब भी महत्वपूर्ण है. अगर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल हमारे लिए
महत्वपूर्ण है तो ऐतिहासिक संबंधों के हिसाब से फिलीस्तीन भी महत्वपूर्ण है.
इस चार साल में
मोदी सरकार की इस बात को आगे बढ़ाते हुए वितमंत्री अरुण जेटली ने कई सारी ऐसी
योजनाएं बनाईं जो आम लोगों को सीधा फायदा पहुंचाने का दावा करती हैं. जिन योजनाओं
का लाभ सबसे अधिक लोगों तक पहुंचा, उनमें नोटबंदी,प्रधानमंत्री जनधन योजना,उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, उजाला योजना आदि
प्रमुख है.
लोकसभा चुनाव से
पहले मोदी सरकार ने देशवासियों से कई वादे किये थे. कुछ वादे पूरे भी किए. और कुछ
अधूरे वादे को अभी भी पूरा करना है. अब 2019 के लोकसभा चुनाव में देखना
होगा मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ जो देश में विकास का मुहिम चला
रहे है वो कितना सच साबित होगा ?
No comments:
Post a Comment